ससुरालजनों के प्रताड़ना से परेशान पीएसी के जवान ने की आत्महत्या: तीन पेज का लिखा सुसाइड नोट

 

 

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के समदपुर ओती गांव के रहने वाले चन्द्रपाल का पुत्र निरंजु पाल (26) प्रयागराज के धूमनगंज में पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात था। सिपाही की शादी 2 जनवरी 2023 में फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरा मऊ गांव में आरती के साथ हुई थी।

सिपाही गुरुवार को छुट्टी पर घर आया था और शुक्रवार के दिन अपनी ससुराल से पत्नी आरती को विदा कराकर घर ले गया था। देर रात घर के बाहर बने मवेशी बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

 

 

 

अब पढ़े सुसाइड नोट में क्या लिखा…. 

मैं आत्महत्या करने का मजबूर हूं क्योंकि मैं अग्निपरीक्षा देता-देता थक गया हूं। मैं सीता माता तो नहीं जो अग्निपरीक्षा देता रहा हूं। उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो मेरे साथ क्या होगा। मेरे मरने का कारण मेरे ससुराल वाले हैं। मैं इसलिए बताता हूं जब किसी का रिश्ता करना होता है तो आपके जितने रिश्तेदार होंगे उन सब लोगों के पास जाएंगे। रिश्ता हो जाता है तो आपको कुत्ते से भी कम इज्जत मिलती है। मेरे घर वालों ने शादी में दहेज नहीं मांगा था, लेकिन बिना मांगे ही 7 लाख रुपए में मुझे खरीद लिया गया। यदि आपके पास पैसा नहीं है तो इज्जत नहीं मिलती है।

 

 

 

अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपको इज्जत नहीं मिलेगी। मेरी शादी नौकरी की वजह से हुई। मैं पत्नी को बहुत चाहता हूं और उसकी खुशी के लिए जान दे रहा हूं। ससुराल वाले कहते है कि पत्नी आरती फतेहपुर में रहेगी, जबकि सब कुछ पिता के नाम है। ससुराली जन कहते हैं कि भाई संपति नही देंगे। मेरा सपना था कि घर वालों का पत्नी ख्याल रखेगी। इस लिए पत्नी को बीएड करा रहा था। पत्नी कहती थी कि तुम कब मरोगे मैं पापा के पास जाऊंगी। शायद उसे मुझसे कोई और बेहतर मिल जाए। मै कायर नहीं हूं।

 

 

 

मैं अगस्त से बहुत परेशान हूं। मैं मरता नहीं तो मार दिया जाता। पत्नी के पिता ने चेतावनी दी थी। मैं अग्नि परीक्षा देते देते थक गया हूं। मेरी पत्नी कहती है कि मैं अपने पापा के पास रहुंगी। तुम्हारे पास नहीं रहुंगी। मैंने सबकुछ खो दिया, लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला। रोज-रोज मरने से अच्छा है कि एक दिन अच्छे से मर जाऊ। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे ससुराल वाले है।

थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि पीएसी जवान ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर रखा था। परिजनों के तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.