फ़तेहपुर जिला अस्पताल से प्लस पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। पोलियो बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों को लेकर पहुंचे इसके लिए जागरूक रैली को निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स,स्कूली बच्चे और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया है।
डॉक्टर कृष्ण मोहन ने बताया कि रविवार के दिन जिला अस्पताल सहित पूरे जिले में प्लस पोलियो की दवा जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जानी है। जिले में 1248 बूथ बनाये गए है जहां पर 884 टीम को लगाया है। 256 सुपर वाइजर इसकी निगरानी करेंगे।
39 टीम सार्वजनिक स्थानों पर लगाई है और 46 टीम ईंट भट्ठा में जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगी। 18 दिसंबर के बाद जो बच्चे छूट जाएंगे उनको टीम घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने का काम करेगी। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस रेखा रानी,सामाजिक संगठनों के लोग और डॉक्टर मौजूद रहे।