कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

 

न्यूज वाणी

व्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ डॉ एन के शर्मा, अधिष्ठाता की अध्यक्षता में मुख्य वक्ताओं के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं आगंतुकों को तिलक बंधन एवं पुष्प देकर किया गया। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आज प्रथम दिन 85 सहभागियों ने ” मानवीय मूल्यों एवं संवेदना एवं व्यवसायिक नैतिकता” विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। त्रिदिवसीय आयोजित कार्यशाला में आज प्रथम दिन मुख्य वक्ता प्रोफेसर गौरव मिश्रा, प्राध्यापक रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनऊ एवं डॉ युधिष्ठिर सिंह, प्राध्यापक, हिंदुस्तान कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मथुरा द्वारा शिक्षा के सही उद्देश्यों, मानवता, शिक्षा द्वारा समाज एवं राष्ट्र का चहुंमुखी विकास, आत्म अन्वेषण, खुशी, समृद्धता, मानव में सामंजस्य और स्वयं पर सामंजस्य सहित अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला उन्होंने इन विषयों पर सभी को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से डा. प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया, ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डा. अखिलेश कुमार सिंह, लोकल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, डा.समरजीत सिंह को- ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी एवं डॉ तरुण कुमार महेश्वरी, मनीष सहाय मीडिया प्रभारी आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.