साज़ कंप्यूटर के बच्चों ने ओ-लेवल मे फिर रचा रायबरेली में इतिहास।
रायबरेली ब्यूरो। आज साज़ कंप्यूटर में श्ओ-लेवलश् में पास हुए बच्चों को सम्मान किया गया। हर साल की तरह इस साल भी साज कंप्यूटर के बच्चों ने अपने संस्था एवं जनपद का नाम रोषन किया। संस्थान के प्रिंस पाण्डेयए फैसल रहमान खानए अभिषेक सिंहए अपेक्षा चतुर्वेदीए स्वेता मौर्यए जितेन्द्र सिंहए अंजुलिमा गुप्ताए स्वरनिमा खरे ने ष्एष् ग्रेड लाकर संस्था का नाम रोषन किया और श्ओ-लेवलश् एक ही बार में पूरा किया। जनवरी एज्जाम में सम्मलित 92 छात्रों का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें अषीष शुक्लाए प्रतीक गुप्ता और 38 छात्रों ने श्सीश् लैग्वेज के एज्जाम को एक बार में क्लियर किया संस्था 54 छात्रों ने प्रथम पेपर एवं तृतीय पेपर मे ष्एष् ग्रेडे पाकर संस्था एवं जिले को गौरवन्वित किया। संस्था के प्रबन्धक अज़मी जमाल व बीनू सिंह ने सभी का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर साज़ ब्रिटिष के प्रबन्धक नौषाद अहमद एव एम.आई.पी.एस के प्रबन्धक संदीप राव ने बच्चों को आर्षीवाद दिया इस कार्यकम में साज कम्यूटर के सिकन्दर सरए अपेक्षा मैमए अांकाक्षा मैमए गायत्री मैमए कौषल सरए अर्ष सरए सुनील सरए रंजना मैम, धीमन्त सिंह व संस्थान के सभी लोग मौजूद थे।
धन्यवाद।
साज कंप्यूटर
अज़मी जमाल।