लोक अदालत में 35726 वादों का हुआ निस्तारण, 6,14,55552 करोड़ की धनराशि हुई प्राप्त

हमीरपुर। जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग ने मां सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। लोक अदालत में कुल 35726 वादों का निस्तारण किया गया। बैंकों द्वारा सुलह समझौते के आधार पर 6,14,55552 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक न्यायालय से 16, विशेष न्यायाधीश (आ.व.अधि) के 83, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 10309, सिविल जज जूडि. के 16804, सिविल जज जूडि. राठ 487 सहित 27753 वाद निस्तारित किए गए। जबकि राजस्व विभाग के 7525, विभिन्न बैंकों के कुल 18119 मामलों में 448 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 35726 वादों का निस्तारण किया गया। बैंको द्वारा सुलह समझौते के आधार पर 4,23,00000 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। वहीं न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में 1,91,55552 करोड़ की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई। न्यायालय व राजस्व व बैंक द्वारा कुल 6,14,55552 करोड़ की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई है। वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया गया। इस मौके पर मोटर दुर्घटना अधिकरण अराधना रानी, पीठासीन अधिकारी अरूण कुमार मल, अपर जिला सत्र न्यायाधीश चन्द्रभान सिंह, उमेशचंद्र, विनीत कुमार वासवानी, प्रदीप कुमार जयन्त, सुशील कुमार खारवार, कीर्ति माला सिंह, सीमा कुमारी, वंदना अग्रवाल, शंशाक गुप्ता, आयुषी चतुर्वेदी सहित सभी न्यायाधीश मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.