राठ।शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने उरई मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित अवैध सब्जी मंडी को पुलिस प्रशासन के साथ दुकान हटवाई थी। लेकिन शनिवार को व्यापारियों ने फिर से दुकानें लगा ली। जबकि एसडीएम ने नई सब्जी मंडी में दुकान लगवाने के आदेश दिए थे। नवीन सब्जी मंडी में दुकानें स्थापित न करने पर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई करने की व्यापारियों को चेतावनी दी थी।
बताते चलें कि कस्बे के कृषि उत्पादन गल्ला मंडी में करोड़ों की लागत से शासन द्वारा सब्जी व फल मंडी का निर्माण कराया था। लेकिन कुछ दुकानदार बीते छह वर्षों से उरई मार्ग पर अवैध दुकान लगाकर व्यापार कर रहे थे। जिसके लिए नवीन सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन और धरना प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने पुलिस प्रशासन और नगर पालिका कर्मियों के साथ फल व सब्जी की अवैध दुकानों को हटाकर नई सब्जी मंडी में लगाने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को सभी दुकान एसडीएम के आदेश पर हटाई गई। लेकिन शनिवार को दुकानदारों ने फिर से दुकान लगाकर एसडीएम के आदेश का पालन नहीं किया। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों ने से मुलाकात कर की जाएगी।