फतेहपुर। जीटी रोड स्थित भावना दिव्यांग स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं मानसिक मंदता दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमें दिव्यांग स्कूल के श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत कविता गीत संगीत फिल्मी कलाकारों की नकल सिलाई ,कढ़ाई, पेंटिंग, क्राफ्ट आदि में अपनी कला का प्रदर्शन किया कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, जिला चिकित्सालय मानसिक रोग विभाग से डॉक्टर रिंकी, भावना दिव्यांग संस्थान की संरक्षिका ललिता रस्तोगी के द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ, जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी अशोक तपस्वी ने बच्चों को इनाम दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कविता पेश करने पर समाजसेवी वर्षा श्रीवास्तव ने बच्चों को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष राज कुमार मौर्या भी उपस्थित रहे, योगविशेषज्ञ पी.एन.श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री मौर्य ने दिव्यांग बच्चों का इतना सुंदर रंगारंग प्रोग्राम देखकर हतप्रभ रह गए उन्होंने दिव्यांग बच्चों हेतु यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया और बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उचित इनाम भी दिया। समाजसेवी सभासद शादाब को प्रतीक चिन्ह एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया। समाज सेविका पूनम श्रीवास्तव ने दिव्यांग स्कूल की वर्षगांठ पर बच्चों से केक कटवाया, एवं सभी बच्चों को फल व मिष्ठान वितरित किया। जनपद की वरिष्ठ एडवोकेट मनीष गुप्ता ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में यथासंभव सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन भी दिया।संस्थान के निर्देशिका भावना श्रीवास्तव ने पधारे हुए सभी अतिथियों का समाजसेवियों का हृदय से आभार प्रकट किया । उक्त कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, अशोक तपस्वी, नूरजहां, अखिलेश सिंह, सौरभ कुमार, शानू, दिव्यांग स्कूल के भूतपूर्व छात्र, ज्योति सिंह, रत्ना श्रीवास्तव, पूजा बाजपेई, नेहा, सरिता मौर्य,ओम श्रीवास्तव के साथ-साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहन दिव्या एवं बहन कामिनी एवं सभी अभिभावक गण उपस्थित रहे।