किशुनपुर, फतेहपुर। शनिवार को किशुनपुर के गढ़ीवा मझिगवां व मडौली गांव में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रही। इस दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पिपरहा डेरा से महोली डेरा सड़क का भी उद्घाटन किया। वही कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री को विरोध का भी सामना करना पड़ा। पहला कार्यक्रम ग्राम पंचायत गढीवा मझिगवा में रखा गया जहां भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख करते हुए साध्वी ने जनता के लगें दरबार को जमकर सजाया। उस दौरान कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी भी सौंपी गई। वही उज्ज्वला योजना के तहत भी कई लाभार्थियों को सिलेंडर किट सौपी गई। वही इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 50 गोल्डन फॉर्म खाद्य रसद विभाग की तरफ से 10 फॉर्म प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 11 फॉर्म तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 127 फॉर्म जमा किए गए। जबकि शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग के अधिकारी कार्यक्रम से नादारत रहे। वही किसान सम्मान निधि के तहत कई किसानों के फॉर्म जमा किए गए। इसके कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री का काफीला ग्राम पंचायत मडौली पहुंचा। जहां कार्यक्रम की शुरुआत हुई जैसे ही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरू की। वैसे ही ग्रामीण की जनसंख्या में इजाफा होना शुरू हो गया पूरा मैदान लोगों से खचाखच भर गया। इस दौरान कई लोग अपनी समस्या सुनाने के लिए मंच के पास पहुंचे जहां उन्हें दरकिनार कर दिया गया। इसी दौरान मडौली गांव निवासी करूणेश सिंह नाम के युवक ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए सवाल जबाव किया। लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी में बैठी कि इस दौरान युवक ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को वोट न करने का संकल्प लिया। इस दौरान युवक के साथ उसकी बूढ़ी मां भी रोड नहीं तो वोट नहीं के समर्थन में नारा लगाती दिखी। वही कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायका कृष्णा पासवान, विजयीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।