न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी चैकिंग के दौरान अवैध रायफल मय जिन्दा कारतूस सहित एक अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस संजय कुमार अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 09/10.12.2023 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि किशनपुर तिराहा एन एच दू सर्विस रोड पर एक व्यक्ति अवैध रायफल व कारतूस के साथ खडा है । सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा किशनपुरा तिराहे के पास से एक अभिय़ुक्त को अवैध रायफल 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित समय 03.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के पुलिस टीम द्वारा बरामद रायफल के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने में असमर्थ रहा ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 454/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. उमेश पुत्र शिवदयाल सिंह यादव निवासी विद्याविहार कालोनी थाना बकेवर जनपद इटावा, उम्र 47 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 454/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा । पुलिस टीम में उ0नि0 राज कुमार सिंह प्रभारी थाना बकेवर, उ0नि0 देवी चरन साहू,का0 रूपेन्द्र सिंह ।