महिलाओं साथ हिंसा को रोकने के लिए स्वयंसेवी संस्था ने किया जागरूक

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा। एशियन बिर्ज इण्डिया व ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के सहयोग से संस्कार सेवा समिति सौवां पुरवा अतर्रा गा्मीण जिला बांदा के द्वारा 25.11.2023से 10.12.2023तक महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ 16दिवसीय अभियान पुरुषों के साथ चलाया गया,इस दौरान संविधान दिवस के साथ साथ अनेकों प्रकार के दिवसों का आयोजन हुआ, आयोजन में झण्डू पुरवा,कठैला, पुरवा और खम्भौरा गांव के 70युवाओ ने सहभागिता किया।इस दौरान उन्होंने समिति के सचिव सुरेश कुमार से यह समझने की कोशिश किया कि पुरुषों को जागरूक करके महिलाओं के साथ होने वाली हर प्रकार की हिंसा को कैसे समाप्त किया जा सकता है।और महिलाओं को भी संवैधानिक रूप से कैसे शसक्त बनाकर सामाजिक, आर्थिक न्याय की ओर ले जाकर उन्हें भी समता समानता से जोड़ा जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.