मानवाधिकारी दिवस पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। जनपद के नगर क्षेत्र अंतर्गत अमय भारत परिवार गुलर नाका बांदा में मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अमय भारत परिवार में कार्य करने वाले लोगों का अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बांदा के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल प्रजापति तथा जिला प्रभारी मितेश कुमार द्वारा फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी को जानकारी दी गई कि आज का दिन इतना खास क्यों है तथा सभी को मानव अधिकारों को जानना क्यों जरूरी है। आगे बताया गया कि इंसान के रूप में प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों को जानने तथा उनका उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है तथा किसी भी व्यक्ति को जाति, लिंग, धर्म, भाषा सहित अन्य चीजों के अंतर्गत किसी से कोई भेदभाव नहीं रखा जा सकता है अपितु संविधान में भी इन सब के अंतर्गत सभी को समान रूप से रखा गया है तथा किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार से भेदभाव करना गलत है। इस दौरान कार्यक्रम में मानव अधिकारों से संबंधित तमाम चीजों के बारे में जानकारियां दी गई। वहीं इस दौरान कार्यक्रम में
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक शिवमंगल प्रजापति, जिला प्रभारी मितेश कुमार, रजत गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, जनक यादव, रामसिंह अहिरवार, पिंटू राजपूत, उमराव सिंह, राहुल कुमार प्रजापति, रामस्वयंबर त्रिपाठी, हिमांशु गुप्ता, सूरज सोनी, अजीत कुमार प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।