सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन

फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वी०आई०पी० रोड में महिला समन्वय की योजना से मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन पुष्पार्चन कर किया गया। इस आयोजन में डा० शरद रेणु जी राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख ने मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति का भारतीय चिन्तन में अहम् भूमिका है। उन्होने माता जीजाबाई के मातृत्व, कृतित्व एवं नेतृत्व का वर्णन किया। सरदार भगत सिंह को जब फांसी हुई तब उनके माता जी के बीच वार्तालाप वर्णन उन्होने मातृशक्ति के बीच में किया। डॉ० विनीता जी प्रान्त संयोजक महिला समन्वय उन्होने अपना विषय रखते हुए भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया। उन्होने पर्यावरण पर जहां विषय रखा उसी में उन्होने तीन मातृ शक्तियों का उदाहरण रखते हुए जीजाबाई, अहिल्याबाई एवं रानी लक्ष्मीबाई के विषय में विचार रखे। डॉ० प्रियंका कानपुर प्रान्त की सह संयोजिका ने मातृशक्ति सम्मेलन की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में नलिनी प्रान्त की सम्पर्क प्रमुख विभाग की कार्यवाहिका, डॉ० मधु विभाग संयोजिका, नीलम भदौरिया जिला संयोजिका, कल्पना सिंह नगर कार्यवाहिका फतेहपुर नगर, कार्यक्रम में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, प्रेमा सिंह राठौर, सीमा बाजपेयी, मनोरमा शुक्ला, इन्दुबाला सिंह, हिमांशी पाण्डेय, संतोष सिंह, रितु सिंह, मंजू शुक्ला, दिपिका सिंह, मनीषा गुप्ता, सुनिता गुप्ता, संगीता तिवारी के साथ विद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.