केन्द्रीय मंत्री ने भूमि पूजन कर आवासों के बांटे प्रमाण पत्र
फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गरीबो को दिए जाने वाले आवासों का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा भूमिपूजन के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसे केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन वाली वाली सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। रविवार को शहर के भिटौरा रोड स्थित अटल बिहारी पार्क में लाभार्थियों के मकानों का भूमिपूजन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा हवन पुजन के बाद लाभार्थियों को अंजुम, निर्मला, सुमन, पुष्पा, प्रीति प्रमिला, भुल्ली, अनिल, रहमलिया, रेनू, अंकित शर्मा, ऊषा देवी, पूनम विश्वकर्मा, रूबी, सविता, स्वामी अवधेश, ऊषा, लीलावती पत्नी शंकर, रंजना आदि लाभार्थियों को आवास योजना का प्रमाणपत्र वितरित किया। इस दौरान उनहोने केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार का विकास बताते हुए कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी गरीबो को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत केंद्र व प्रदेश सरकार के ज़रिए गरीबो को आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यकम जिला नगरीय विकास अभिकारण कार्यालय के द्वारा कराया गया है जिसमे विभाग के अपरजिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा समीर कुमार कश्यप, शहर मिशन मैनेजर सपना वर्मा, सी0एल0टी0 सिद्धांत प्रताप सिंह, सामुदायिक आयोजक हरिकांत, जिला समान्यवक योगेंद्र प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी बीके तिवारी एवं समस्त डूडा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।