परिवार परामर्श केन्द्र पर 05 परिवारों के बीच कराया गया समझौता

 

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस लाइन इटावा में परिवार परामर्श केन्द्र पर 05 परिवारों के बीच कराया गया समझौता ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन इटावा में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में आज दिनांक 10.12.2023 को महिला थाना इटावा पर परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । परिवार परामर्श केंद्र की 40 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 15 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे व 10 पत्रावलियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे, 10 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप निरीक्षक यशोदा रानी महिला थानाध्यक्ष सहित कमेटी के अन्य सदस्य/ काउन्सलर,रविंद्र चौहान, राकेश कुमार त्रिपाठी , मो0 मुजीबुर रहमान , राहुल तोमर, नमिता तिवारी, श्रीमती ममता यादव एवं थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे । काउन्सलर/ कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 05 परिवार को बिखरने से बचाया गया । शेष 10 पत्रावलियों में अग्रिम तिथि दी गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा ।
समझौता होने वाले परिवार का नाम 1. शिवानी पत्नी पवन निवासी ग्राम मुरैथा थाना इकदिल जनपद इटावा 2. हसीन फातिमा पुत्री स्वर्गीय अरशद रजा निवासी काशीराम कॉलोनी टीवी अस्पताल के पीछे थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 3. मुस्कान पत्नी इकरार निवासी गाड़ी पूरा थाना कोतवाली जनपद इटावा 4. विनीता पत्नी सुखबीर निवासी नगला बाला थाना सिविल लाइन जनपद इटावा 5. स्नेहा राय पुत्री श्री बृजेंद्र राय निवासी राजगढ़ थाना प्रेम नगर जिला झांसी

Leave A Reply

Your email address will not be published.