सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा अवैध रुप से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे कुल चार अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

कब्जे से दो ताश की गड्डी, 75,150/- रुपये, एक बुलेरो कार, 14 मोटर साइकिल, चार मोबाइल, एक गमछा जुआ खेलने में प्रयुक्त एवं चार्जिंग एलईडी बल्ब किये गये बरामद (कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये) ।

इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना बढपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो पर रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 10.12.2023 की रात्रि को थाना बढपुरा पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अण्ड की मडैया के पास घने जंगल के बीच कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बढपुरा पुलिस द्वारा ग्राम अण्ड की मडैया के पास घने जंगल के बीच जुआ खेल रहे कुल 04 अभियुक्तों को समय 23.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 04 मोबाइल बरामद किये गये तथा जुआ खेल रहे स्थान से 01 बुलेरो कार एवं 14 मोटर साइकिल, 02 ताश की गड्डी, 75,150/- रुपये, 01 गमछा (जुआ खेलने में प्रयुक्त) एवं चार्जिंग LED बल्ब बरामद किये गये । बरामद कार एवं मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बढपुरा पर मु0अ0स0 78/2023 धारा 13 G ACT पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम

1. सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 35 वर्ष जाति सुनार 2. बृजेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी निवाडी खुर्द थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 52 वर्ष जाति ब्राह्मण 3. रोहित सिंह पुत्र जगदीश निवासी कामेत थाना बढपुरा जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष जाति ठाकुर 4. आशिफ पुत्र अफशर अली निवासी कामेत थाना बढपुरा जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष जाति मुस्लिम। पंजीकृत अभियोग में

1. मु0अ0स0 78/2023 धारा 13 G ACT थाना बढपुरा जनपद इटावा पुलिस टीम में उ0नि0 बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बढपुरा, उ0नि0 अरूण कुमार , उ0नि0 अवधेश कुमार त्रिवेदी, का0 प्रवीण कुमार, का0 जीतेन्द्र कुमार, का0 इमरान मलिक ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.