विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

 

ओरन-बांदा। बिसंडा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरहा पुरवा(कुल्लूखेडा)परिसर में सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास,किसान सम्मान निधि,उज्जवला योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,श्रीमती उत्तरा विमल ग्राम प्रधान कुल्लूखेड़ा द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अपने देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने को लेकर शपथ दिलाई, इस दौरान ग्रामीणों को उज्ज्वला योजना, पेंशन, किसान सम्मान निधि, उद्यान विभाग से संबंधित संचालित योजनाएं ,लघु सिंचाई, कृषि विभाग, सहित आयुष्मान कार्डों के अलावा गांव के हर लाभार्थी को सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी,उन्होंने कहा कि सरकार अपने देश को अन्य राष्ट्रों के तरह विकसित श्रेणी की ओर ले जा रहा है इसमें अहम भूमिका गांव के हर व्यक्ति की है,हम सब लोगों को मिलकर इस राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाना है, इसलिए जाति धर्म त्याग कर राष्ट्र के लिए कम करें, इस मौके पर अरुण कुमार ग्राम विकास अधिकारी, शिवम त्रिपाठी सीएचओ स्वास्थ, सबीना बानो जल जीवन मिशन, श्यामलाल तकनीकी सहायक कृषि, डॉ विनोद कुमार पशु पालन विभाग,नत्थू प्रसाद प्रधानाध्यापक, इंद्रपाल विमल, अनिल कुमार, ललित किशोर,नीलू देबी(आंगनवाडी) व छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.