फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिट्ठनपुर की रहने वाली रामादेवी पत्नी रंजीत प्रसाद ने जिलाधिकारी के नाम दिए शिकायती पत्र में कहा की जब वह अपने प्लाट में आवासीय कॉलोनी बनवा रही थी, तभी उसका पति उसे काम करने से रोक दिया और बेवजह परेशान कर रहा है जबकि प्लाट पीड़िता के नाम है।उसने यह भी बताया की सन 2013 से उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और दूसरी शादी कर लिया जिसके साथ वह रह रहा है। जबकि अभी तक ना तो उससे तलाक हुआ है और ना ही उसे किसी प्रकार का हर्जाना मिल रहा है। जबकि घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है।रामादेवी ने यह भी बताया की उसके पति का एक विद्यालय भी चल रहा है जिसमें 1 से 5 तक की मान्यता भी है। जिसकी प्रबंधक वह स्वयं थी। लेकिन कुछ सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से उसे बेदखल कर दिया गया। पीड़िता ने जिला अधिकारी से मांग किया है की उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें क्योंकि पहली पत्नी के रहते हुए वह दूसरी शादी कानूनी नहीं कर सकता। लिहाजा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए और उसे न्याय दिया जाए।