2024 के चुनाव को लेकर दिया प्रशिक्षण

फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में सेक्टर अधिकारियो/पुलिस सेक्टर अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियो की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केंद्रों का स्थलीय भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं(विद्युत, पानी, फर्नीचर, शौचालय आदि)। उन्होंने कहा कि अपने मतदान केंद्रों की दूरी देख ले साथ है इसकी मैपिंग कर ले ताकि जल्द से जल्द मतदान केंद्रों तक कैसे पहुंचा जाय, इस व्यवस्था को भलीभाती परख ले। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों दिए गए मानकों की जांच कर ले। उप जिलाधिकारी खागा ने संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों को भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार दिए गए मानकों पर प्रकाश डाला। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियो के दायित्वों के बारे में अवगत कराया, साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्रारूपों को कैसे भरना है कि जानकारी दी और कहा कि सभी प्रपत्रो को आयोग के दिशा निर्देशानुसार क्षेत्र में भ्रमण कर प्रारूप को भरकर अपने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खान सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.