जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

न्यूज वाणी ब्यूरो

हापुड़। विकास प्राथमिकता एवं निमार्ण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्त्राधीन संचालित राजकीय इंटर कॉलेज सिखेड़ा,ब्रजघाट में अनुरक्षण से संबंधित निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति 75 प्रतिशत है और बड़ौदा हिन्दवान में 65 प्रतिशत है उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सालय गढ़मुक्तेश्वर का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत हो गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को धीमी गति से कार्य करने पर उन्हें निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण किया जाए। इसके उपरांत जनपद में ड्रग वेयरहाउस व हिमीकृत केंद्र बाबूगढ़ तथा अन्य योजनाओं के मरम्मत और निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने 50 लाख से कम धनराशि वाली परियोजनाओं विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर में बाल विकास परियोजना कार्यालय का भवन निर्माण व पशु चिकित्सा कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर तथा अन्य के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारीगण मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लाएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक , अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,विद्युत, जल निगम ,सिंचाई सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.