नो एंट्री के बावजूद ट्रको का आवागमन,जाम से हलकान होते मुसाफिर

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

 

अतर्रा/बांदा। कस्बे के अंदर भारी वाहनों का आवागमन पिछले कई महीनों से शासन के निर्देश पर रोक रखा गया है जिसके सुखद परिणाम भी लोगो को देखने को मिला है। लेकिन नाकों में पुलिस की निगरानी होने के बावजूद आए दिन कस्बे के अंदर ट्रक दिख जाते है। जिसके कारण कस्बे में जाम लग जाता है और मुसाफिरों को जाम के झाम से दो चार होना पड़ता है। अब सोचने वाली बात है कि पुलिस के आंख के नीचे से ये ट्रक कैसे निकल जाते हैं यू तो अतर्रा कोतवाल बहुत निगरानी रखते है पर ये ट्रक फिर भी निकल ही जाते है। बहरहाल भाजपा अतर्रा के महामंत्री दीनदयाल द्विवेदी ने बताया की आज मैं 2घंटे तक जाम में फसा रहा हू और चौक के पास मैंने दो लोड ट्रको देखा है कहने को नो एंट्री है तो यह ट्रक कैसे कस्बे में प्रवेश कर जाते है और यह भी बताया की चौराहों पर तैनात कॉन्स्टेल या होमगार्ड के जवान बिल्कुल भी निगरानी नही रखते है मात्र टाइम पास करते है।

अब देखना यह है की आखिर कब तक अतर्रा वासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.