न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। जिले के खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार पर अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने पर शासन नें चाबुक चलाया है। उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि से दंडित किया गया है।
बालू की खदानों में अवैध खनन और ओवर लोडिंग आदि पर मीडिया में लगातार प्रकाशित समाचारों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश की भूतत्व एवं खनिक्रम निदेशक माला श्रीवास्तव ने बांदा के जिला खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रवष्टि से दंडित किया है।
निदेशक ने कहा है कि खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार बांदा के खनन पट्टा क्षेत्रों/ खदानों में सतर्क निगरानी और पर्यवेक्षण नहीं कर रहे हैं। यह उनकी अपने कार्यों के प्रति शिथिलता और उदासीनता है। संयुक्त निदेशक (खनिज विभाग) अमित कौशिक ने बताया कि बांदा जनपद में अवैध खनन और अवैध ट्रांसपोर्टिंग की मिली शिकायतों पर निदेशक ने जांच टीम गठित कर जांच कराई थी।
इस टीम ने जांच के दौरान पाया कि अवैध परिवहन, ओवर लोडिंग, एक्सप्रेस वे-ब्रिज के अगल बगल वाहनों की निकासी के लिए पर्याप्त जगह तथा अपठनीय नंबर प्लेट वाले वाहन खड़े पाए गए। इसके अलावा 971.05 घन मीटर अवैध खनन पाया गया। जांच टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद निदेशक ने खनिज अधिकारी के विरुद्ध यह कार्रवाई की है।