MP में ‘मोहन’ राज, देवड़ा-शुक्ला ने डिप्टी CM पद की ली शपथ: पीएम मोदी- शाह और नड्डा रहे मौजूद

 

मध्यप्रदेश नए सीएम बने मोहन यादव. एमपी के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोहन यादव के अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई.

भोपाल के परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे. इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम

पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 163 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 66 सीट पर सिमट गई. बीजेपी ने इस चुनाव में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.