शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

न्यूज़ वाणी, संदीप सिंह

 

मिर्ज़ापुर। शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने प्रशासन को पत्र देकर मुआवजे की मांग की है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराड़ीह गांव निवासी किसान मुन्ना पुत्र छोटेलाल मंगलवार देर शाम क्षेत्र के भीटी गांव में परिवार सहित जन्मदिन की पार्टी में गए थे। तभी अचानक खोराड़ीह उनके घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। घर में लगी आग लपटो को देखकर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई एवं फोन के माध्यम से ग्रामीण मुन्ना को सूचित किया। कमरे में आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुव्वार देख ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि मुहल्ले वालों के पानी डालने के बावजूद भी नहीं बुझ सकी। कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित मुन्ना ने ग्राम प्रधान महेश प्रसाद को मकान में आग लगने की सूचना दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन करने के बाद वापस चला गया। लेखपाल को दिए पत्र में पीड़ित ने लिखा कि आग लगने से कमरे में सिंचाई के लिए रखा हुआ 230 पाइप, दो मोनोब्लॉक, दो सेक्शन पाइप,500 कैरेट टमाटर, 5 कुंतल गेहूं, अंग्रेजी खपरैल, दो ड्रम सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्राम प्रधान खोराड़ीह महेश प्रसाद ने बताया कि लगभग इस आगलगी की घटना से किसान का करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.