फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने बताया कि मलवा थाना अंतर्गत चक्की गांव के 41 वर्षी हवलदार कमल सिंह जो 5685 एएससी बटालियन हल्द्वानी में कार्यरत थे। उनका पार्थिव शरीर उनके ग्राम चक्की कल सुबह यानी 14 दिसंबर को पहुंच रहा है। विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि 11 दिसंबर को यूनिट में कुक हाउस में अचानक आग लगने पर कमल सिंह ने अपने साहस का परिचय देते हुए अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा मोटर बंद किया। जिसमें 95 फीसदी वह जल गए थे। वहीं 13 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई। पार्थिव शरीर के साथ गार्ड ऑफ ऑनर हेतु अधिकारी नायब सूबेदार जेपी सिंह, सूबेदार ललन सिंह 10 जवान हल्द्वानी से पार्थिव शरीर को लेकर आ रहे हैं। इस दौरान विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि कमल सिंह का विवाह 2010 में मंडराव ग्राम की गुड़िया सिंह के साथ हुआ था। उनके दो पुत्री कुमारी श्वेता 10 वर्ष तथा वैश्नवी 07 वर्ष हैं। वह सन 2001 में सेना में भर्ती हुए थे।