स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत साफ-सफाई पर दिया जोर

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद, फतेहपुर में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्र्तगत नगर के प्रत्येक वार्ड में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के समस्त सदस्यों की सक्रियता सुनिश्चित किये जाने हेतु स्वच्छता जन जाग्रति दिवस विषयक हायब्रिड एवं वर्चुवल माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा गया। इस कार्यशाला में नगर के 34 वार्डाे से समस्त सभासद एवं नामित प्रोत्साहन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त वर्णित महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता जन जाग्रति दिवस का आयोजन राज्य मिशन निदेशालय स्तर पर नगर विकास मंत्री तथा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हायब्रिड एवं वर्चुअल माध्यम से किया गया। उपरोक्त वर्णित कार्यक्रम में प्रत्येक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन द्वारा प्रिन्टेड टी-शर्ट, कैंप, बिल्ला एवं स्थायी पहचान पत्र भी अध्यक्ष एवं सक्षम अधिकारी द्वारा वितरित किया गया। अध्यक्ष द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय की गतिविधयों में सहयोग प्रदान करने हेतु स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनो में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत साफ-सफाई की व्यवस्था मैकेनाइज्ड होगी एवं फागिंग हेतु लेमन ग्रास ऑयल का प्रयोग किया जायेगा। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह द्वारा स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के समस्त सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम में ओरनशिप के साथ जुड़ने का आवाहन किया गया, साथ ही साथ अपने सहकर्मी सौरभ तिवारी के साथ उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जोड़ा गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, स्वास्थ्य लिपिक मो० हबीब, शादाब अहमद, दीपक कुमार, मुन्नी लाला, ऋतिक पाल, सुनील कुमार, शहजाद अनवर, आफताब अहमद, भिक्कू मामा, विवेक यादव, श्यामू, संजय लाला, पुष्पराज पटेल, आशू, नरेंद्र, मोहम्मद अयाज, फरहीन, अंजुम, मोहम्मद इस्माइल, नेहा द्विवेदी, अखिलेश कुमार, साबिर, रीता पटेल, मोहम्मद आरिफ गुड्डा, अतीश पासवान, सरोज पाल, विद्या देवी, रीना लोधी निकाय के स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.