साइना नेहवाल डीपीएस में 17 दिसंबर को एनुअल स्पोर्ट्स डे की मुख्य अतिथि होंगी

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में आगामी 17 दिसंबर,दिन रविवार को देश की विख्यात महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मुख्य अतिथि के रुप में पधारेंगी।
साइना नेहवाल स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स डे-2023 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी और स्कूल के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए प्रेरणा का श्रोत बनेंगी। साइना नेहवाल स्वयं तो आ रही है,साथ ही उनकी मां उषा नेहवाल भी डीपीएस इटावा की ख्याति से प्रभावित होकर उनके साथ आ रही हैं।
यह जानकारी सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव ने देते हुए बताया है कि साइना नेहवाल लगभग 2 घंटे स्कूल परिसर में रहेंगी और स्कूल के बच्चों को स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में पुरुस्कृत करने के साथ ही बैडमिंटन के गुर भी सिखाएंगी। उल्लेखनीय है कि साइना नेहवाल विश्व की नंबर वन खिलाड़ी रही है।वह देश की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं,जिन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ,एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीते हैं।
साइना नेहवाल के आगमन को लेकर डीपीएस,इटावा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।स्कूल के बच्चों में उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।कार्यक्रम में आसपास जिलों के गण्यमान्य नागरिकों को भी स्कूल प्रबंधन ने आमन्त्रित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.