बलिदानी कमल सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

फतेहपुर। आग से झुलसे सेना के जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया तो गाँव शोक की लहर मे डूब गया।हर ओर कमल की शहादत पर गर्व के साथ उनके जबांज जज्बे को सलाम किया गया।मलवा ब्लाक के चक्की गाँव के सेना मे हवलदार के पद पर कमल सिंह एएससी बटालियन हल्द्वानी मे कार्यरत थे। 11 दिसम्बर को यूनिट के बुक हाउस मे अचानक आग लग गई। अपनी जान की चिंता किये बिना आग से लड़कर फँसे साथियों को बचाने मे कमल सिंह 95 फीसदी झुलस गए। 13 दिसम्बर को जीवन की जंग हार गए।इस बलिदान की खबर से गाँव मे शोक था।गुरुवार को नायब सूबेदार जेपी सिंह की अगुवाई मे दस जवानो की टोली ने बलिदान को गार्ड आफ सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया। तीन बहनो व दो भाईयो मे बलिदानी कमल सबसे छोटे थे। बड़े भाई लखन सिंह भी कोर सेना मे हवलदार है व तीन बहने बिनोद कुमारी, विमलेश कुमारी, सीमा सिंह है। पत्नी गुड़िया बिलख उठी। दो पुत्रियों का रो रो कर बुराहाल रहा। गाँव मे भारत माता की जय,कमल सिंह अमर रहे के जयकारे लगते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.