मौदहा। कस्बे सहित क्षेत्र के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत फत्तूबाबा का दो दिवसीय उर्स शुक्रवार की सुबह कुल की फातहा के साथ सम्पन्न होगा। उर्स के सिलसिले में गुरुवार की सुबह मजार पर कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया। जिसके बाद करीब दस बजे सुबह से लंगर शुरू हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा और दोपहर बाद नमाज़ जोहर मजीद के घर से चादर निकाली गई। जो ढोल नगाड़ों, कव्वालियों के साथ मजार पर पहुंची, जबकि शाम बाद नमाज इशा कव्वालियों का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय कव्वालों ने अपनी शानदार कव्वालियां पेश कीं। वहीं शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे कुल की फातहा के साथ दो दिवसीय उर्स का समापन होगा। अभी तक हुए उर्स के सभी प्रोग्रामों में हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। उर्स में दिलशाद, दिलेरू, जहीर, नौशाद शफीक, नूर और तकी सहित मोहल्ले के तमाम युवाओं का सहयोग रहा।