सरीला(हमीरपुर)। डीएफओ के निर्देश पर सरीला रेंज की आरा मशीनों में वन विभाग द्वारा छापेमारी की गई। जहां बबूल एवं विलायती बबूल की लकड़ी पाए जाने पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में गुरुवार को सरीला रेंज के सरीला कस्बा, परछा, खेड़ा शिलाजीत व अतरौली गांव की आरा मशीनों में छापेमारी की गई है। वन क्षेत्राधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आरा मशीनों में किसी भी प्रकार की अवैध प्रतिबंधित लकड़ी बरामद नहीं हुई है। आरा मशीन से संबंधित अभिलेख पूर्ण पाए गए। मौके पर बबूल एवं विलायती बबूल की लकड़ी पाई गई। जिससे संबंधित खसरा खतौनी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। आगे बताया कि सरीला कस्बा की आरा मशीन बंद मिली है। इस छापेमारी से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी के दौरान वन दरोगा तौहीद अहमद, महेंद्र सिंह, वनरक्षक इश्तियाक खान सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।