सुमेरपुर(हमीरपुर)। इटरा के टीला आश्रम में चातुर्मास करने वाले ब्रह्मलीन संत स्वामी रोटीराम महाराज की प्रतिमा को स्थापित कर उनके शिष्यों ने प्राण प्रतिष्ठा कराकर विशाल भंडारा संपन्न कराया।
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध संत रोटीराम महाराज ने इटरा के समीप निर्जन स्थान पर रहकर चतुर्मासा किया था। इस स्थान को टीला के नाम से जाना जाता था। स्वामी जी के शिष्य डॉ.आलोक पालीवाल ने इस स्थान पर ब्रह्मलीन संत की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ कराकर विशाल भंडारा संपन्न कराया। भंडारे में कस्बे के अलावा इटरा, चन्दपुरवा, भौनिया, पंधरी, इंगोहटा आदि गांव के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पं.बलदेव प्रसाद शास्त्री, इटरा आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलराम दास महाराज, आचार्य उमादत्त शुक्ला, मुन्नीलाल अवस्थी, अजय पालीवाल, पुनीत पालीवाल, नवल शुक्ल, देवेंद्र पालीवाल, बब्बू द्विवेदी, राजेंद्र निगम, जयवीर सिंह, पूर्व प्रधान अशोक आनंद सचान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।