वादित स्थल पर सर्वे की मंजूरी : स्वामी जितेन्द्रानंद बोले- आंदोलन की लड़ाई में ये फैसला ऐतिहासिक, संतो ने इसका स्वागत किया है

मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वे को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने विवादित जमीन का सर्वे एडवोकेट कमिश्नर के जरिए कराए जाने की मांग को भी मंजूरी दे दी है। इस फैसले का स्वागत करते हुए आखिल भारतीय संत समिति ने भी अपना बयान जारी किया है ।

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि जैसे ज्ञानवापी का सच बाहर आया है। उसी तरह श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी सच बाहर आएगा । श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की लड़ाई में ये फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि कोर्ट कमीशन के फैसले का संतो ने स्वागत किया है ।

सही दिशा में बढ़ा एक कदम
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद बेंच के फैसले का हार्दिक स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है। भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के संदर्भ में सही दिशा में बढ़ा हुआ एक कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.