न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में थाना एएचटीयू, एसजेपीयू की संयुक्त टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय भूरागढ़ में किया गया बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन कार्यशाला का आयोजन ।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना AHTU-(Anti-Human Trafficking Unit मानव तस्करी निरोधी इकाई) व SJPU-(Special Juvenile Police Unit विशेष किशोर पुलिस इकाई), बाल संरक्षण विभाग, जनसाहस सस्था की संयुक्त टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय भूरागढ़ में बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन जागरुकता अभियान के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में बालक/बालिकाओं को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बच्चो के साथ घटित अपराध एवम् अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया साथ ही इससे सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों व हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में जानकारी देकर गुड टच व बैड टच के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । अभियान में निरी0 श्री अखिलेश प्रताप सिंह प्रभारी थाना एएचटीयू, आरक्षी प्रशान्त यादव, आरक्षी रंजीत सिंह, महिला आरक्षी अल्का वर्मा, सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्रद्धा अवस्थी सहित सभी अध्यापक आदि मौजूद रहे ।