एसपी ने द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का किया शुभारम्भ

फतेहपुर। शहर के ताम्बेश्वर मंदिर के पास से द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत की गई यह पखवाड़ा दिनांक 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मनाया जाना है। जिसका उद्घाटन समारोह का आयोजन परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, उदय शंकर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अविनाश त्रिपाठी द्वारा यातायात प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया, इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक, उदय शंकर सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ०प्र०रा०स०प०नि०, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, यात्रीकर अधिकारी एवं ट्रक, बस ट्रान्सपोर्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि एवं एन०सी०सी० कैडेट, सरस्वती विद्या मन्दिर, रघुवंशपुरम के छात्र/छात्राये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) पुष्पांजलि मित्रा गौतम्, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), लक्ष्मीकाना एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा इण्डिया मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक सुशील उमराव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.