फतेहपुर। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत फतेहपुर के विद्यालयों में निर्मित शौचालयों के दो वर्षों के रखरखाव सहमत व्यक्त की है। जिनका निर्माण स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत पावर ग्रिड द्वारा 292 स्कूलों में किया गया था। इस दौरान पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक बी आर आजाद तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया तथा इस दौरान बताया कि इस परियोजना की लागत एक करोड़ 40 लख रुपए होगी। उक्त कार्य के कराने वाले पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के नियम और शर्तों के अनुसार उक्त पावर ग्रिड का वित्तीय योगदान 24 महीने के लिए होगा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव ने वरिष्ठ महाप्रबंधक बी आर आजाद का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस प्रकार से इन विद्यालयों में पावर ग्रिड की तरफ से शौचालय बनाए गए हैं वह बहुत ही अच्छे हैं और स्वच्छ भारत अभियान में महती भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने भविष्य में जिला प्रशासन का विकास कार्यों में सहयोग करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर पावर ग्रिड उपमहा प्रबंधक अरविंद कुमार पाटिल,मुख्य प्रबंधक सीएसआर सबाहत उमर, शिक्षा विभाग से आशीष दीक्षित, अरुण मिश्रा, डॉक्टर विवेक शुक्ला मौजूद रहे।