फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से संपन्न कराने के दृष्टिगत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मंडलायुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में अधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन के फार्म 6, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा कि निर्वाचक नामावली में लिंगानुपात का विशेष ध्यान दिया जाय। महिला मतदाताओं का अनुपात और बढ़ाया जाय। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदाता पुनरीक्षण में आने वाली समस्याओं और सुझाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं है उनका निराकरण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कराने के निर्देश संबंधितो को दिए। तत्पश्चात मंडलायुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत बूथों में चल रहे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन के स्थलीय जांच के लिए तहसील सदर के नागा निरंकारी इंटर कालेज के बूथ संख्या 62, 63 एवं तहसील खागा के शुकदेव इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 42, 43 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथों में अब तक मतदाता जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन के फार्म 6,7 एवं 8 के प्रपत्रो को देखा साथ ही क्षेत्रीय मतदाताओं से मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी की। उन्होंने बूथ लेबल अधिकारियो को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी मानकों को पूरा करते हुए प्रपत्र भराए जाय साथ ही मतदाता सूची में डुप्लीकेसी नहीं होने पाए, का विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी खागा नन्दप्रकाश मौर्या, नायब तहसीलदार जितेन्द्र प्रकाश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।