न्यूज वाणी ब्यूरो
रजपुरा। ग्राम रजपुरा,खरखौदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रवण कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मुख्य अतिथि डॉ सरोजिनी अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अतुल कुमार त्यागी एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, जिनमें आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय को छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आए समस्त जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों का ग्राम प्रधान रजपुरा सोनू कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सरोजनी अग्रवाल द्वारा विद्यालय में आयोजित कला प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पदम सिंह, यूनिस सलीम, मीतू रस्तोगी, शहला अंजुम, रफत सुल्ताना, ममता रानी, परवीन रानी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।