सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन मे एनसीसी कैडेट, छात्रों को यातायात के नियमो के प्रति किया गया जागरुक
न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के दृष्टिगत विधायिका सदर इटावा, जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा मे पहुंचकर एनसीसी कैडेट, छात्रों को यातायात के नियमो के प्रति किया गया जागरुक ।
इटावा दिनांक 15.12.2023 को सदर विधायिका सरिता भदौरिया इटावा, जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में पहुँचे जिसके उपरान्त एनसीसी कैडेट, स्कूली छात्रों द्वारा सभी अतिथियों का अभिवादन किया गया तदोपरान्त एसएसपी महोदय द्वारा एनसीसी कैडेट एवं स्कूली छात्रों को सडक सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया साथ ही बताया गया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट / हेल्मेट का प्रयोग करें व वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठायें, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलायें एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/हेडफोन का प्रयोग न करें तथा अपने परिवारीजन एवं अन्य व्यक्तियों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रोत्साहित करें । इसके उपरान्त सभी ने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ ली गयी । कार्यक्रम के समापन पर विधायिका सदर इटावा, जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के अन्तर्गत सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से दो पहिया वाहनों को एवं चार पहिया वाहन को माइक लगाकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।