न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।मंडलायुक्त व जिलाधिकारी बांदा ने सिमौनी धाम मेले का निरीक्षण कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुक्रवार को सिमौनी धाम मेला में आयोजित वृहद किसान मेला/गोष्ठी/प्रदर्शनी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी तथा सूचना एवं जनसंम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं ई-डिजिटल गर्वनेन्स प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
मंडलायुक्त ने वृहद किसान मेला/प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बडी संख्या में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण अंचल में लगायी गई यह प्रदर्शनी सीधे ग्रामीणों को कृषि से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए अति उपयोगी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय बढाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अन्तर्गत 15वीं किश्त की धनराशि किसानों को दिये जाने के साथ उन्नतशील बीज वितरण एवं उत्पादकता बढाने हेतु समय-समय पर सिंचाई एवं उर्वरकों की उपलब्धता करा रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि वह आर्गेनिक खेती की ओर आगे बढे। उन्होंने मोटे अनाज की खेती को अधिक से अधिक किसानों को करने के लिए प्रेरित किया, इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि वह अपनी जमीन की मृदा परीक्षण अवश्य करायें। उन्होंने फसलों की सिंचाई के लिए स्प्रिंक्लर विधि से सिंचाई करने के लिए कहा, जिसमें कम पानी में अधिक फसलों की सिंचाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस योजना में स्पिंरक्लर लेने के लिए छोटे किसानों को 10 प्रतिशत ही खर्च करना पडता है, जिन किसानों ने इसका लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर रजिस्टेशन कराया है, वह शीघ्र इसकी टोकन धनराशि जमा करा दें, जिससे उनको मशीने शीघ्र मिल सकें , इस मौके पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी राजेश, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।