अपनी मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को भांट समाज ने दिया ज्ञापन -मांग पूरी न होने पर मुस्लिम धर्म अपनाने की दी चेतावनी
फतेहपुर। अखिल भारतीय भांट समाज एकता मंच के बैनर तले भांट समाज के लोगों ने मांगों का एक ज्ञापन जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को दिया है। ज्ञापन के माध्यम से भांट समाज को विमुक्त घुमंतू से हटाकर अनुसूचित जनजाति में वर्गीकृत करते हुए एसटी का जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर समाज के लोगों ने मुस्लिम धर्म अपनाने की चेतावनी दी है। समाज के लोगों ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भांट जाति को हिंसक जनजाति से हटाकर विमुक्त जाति के घुमंतू जनजाति में रख दिया जो अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्य है। लेकिन आज तक भांट जाति को आरक्षण नहीं दिया गया है और ना ही अभी तक अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है। बताया कि समाज को सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। समाज के लोग स्थाई रूप से एक ही जगह पर रह कर निवास करते हैं और परिवार पोषण के लिए परिवार के मुखिया दूसरे शहरों नगरों राज्यों में जाकर भिक्षावृत्ति कर जीवन का गुजारा करते हैं क्योंकि उनके पास खेती भी नहीं है। जब-जब शासन से जाति की सूचना मांगी जाती है तो अधिकारी गलत रिपोर्ट लगाकर भेज देते हैं। समाज के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि चुनाव से पहले भांट जाति को अनुसूचित जनजाति में वर्गीकृत कराया जाए और एसटी का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। अगर ऐसा ना किया गया तो समाज के लाखों लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और पूरी जाति मुस्लिम धर्म अपनाने को मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर नेमचंद प्रमोद फूल सिंह नेकेलाल शिवेंद्र पुरुषोत्तम कुंदन सिंह समेत समाज के लोग मौजूद रहे।