दिशा की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

फतेहपुर। सांसद/राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, एकीकृत विद्युत विकास योजना(आरडीएसएस), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन ग्रामीण, राजस्व अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, रियल टाईम खतौनी-डैशबोर्ड, डिजिटल इंडिया लैंड आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, कृषि से संबंधित, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास, ग्राम पंचायतों के सामान्य डिजिटल सेवा केन्द्र संबंधी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में परियोजना निदेशक नेशनल हाईवे रायबरेली, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम शहरी अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने पिछली बैठक में की गई कृत कार्यवाही की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियो/समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव/शिकायत दिए गए है, को नियमानुसार समय सीमा के अंतर्गत निदान करने के साथ ही कृत कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों/समिति के सदस्यों को अवगत कराया जाय, साथ ही शिकायत की जांच हो तो संबंधित शिकायतकर्ता को सूचित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, को साकार करने के लिए हम सबको अपनी इच्छाशक्ति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर कार्य करना हैं। जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने कहा कि समिति के अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों/प्रेरणा से जनपद निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत/सुझाव दिए गए है उनको अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपास्थित अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियो एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक हुसेनगंज ऊषा मौर्या, एमएलसी अविनाश सिंह चैहान, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्षगण, ब्लॉक प्रमुख, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित समिति के नामित सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.