पुलिस के नाम पर एक लाख वीस हजार रुपए लेने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
सैफई पुलिस द्वारा एक लाख वीस हजार रुपए बरामद
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा धोखाधडी कर रुपयों की ठगी करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कब्जे से धोखाधड़ी कर अर्जित किये गये 1,20,000/- रुपये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादिनी मीरा देवी पुत्री रामप्रकाश निवासी ग्राम हरचन्द्रपुर, सैफई जनपद इटावा द्वारा थाना सैफई पर तहरीरी सूचना दी कि जब वह सैफई जा रही थी तभी रास्ते में विकास उर्फ पिंकी पुत्र मिलाप सिंह यादव निवासी ग्राम मटियार, सैफई जनपद इटावा द्वारा उसके भाई और भतीजे को पुलिस से छुडवाने के लिये धोखाधडी करके 1,20,000/-रुपये ले लिये थे । सूचना पर तत्काल थाना सैफई पर मु0अ0सं0 281/23 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया ।
इटावा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 17.12.2023 को थाना सैफई पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 281/23 से संबंधित अभियुक्त विकास उर्फ पिंकी पुत्र मिलाप सिंह को समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 1,20,000/-रुपये बरामद किये गये, जिसके संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह रुपये उसने मीरा देवी पुत्री रामप्रकाश से उसके भाई और भतीजे को पुलिस से छुडवाने की बात को लेकर धोखाधड़ी करके लिये थे । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सैफई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/23 धारा 420 भादवि में धारा 406/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 01. विकास उर्फ पिंकी पुत्र मिलाप सिंह निवासी ग्राम मटियार थाना सैफई जनपद इटावा जनपद इटावा उम्र 42 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 281/23 धारा 420/406/411 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरी0 बलराम मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई, उ0नि0 पवन कुमार शर्मा, का0 विपुल कुमार ।