उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी के 76वें संस्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा कि पीएसी के 10,584 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। पीएसी कर्मियों के बच्चों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90 फीसद सफलता अर्जित की है।
हम पुलिस मार्डन स्कूलों को नया फर्नीचर खरीदने के लिए धनराशि देने जा रहे हैं। इसके अलावा 31 वाहिनियों में प्रत्येक में 200 कर्मियों के लिए बहुमंजिला आवासीय इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि पीएसी का गौरवशाली इतिहास रहा है। अंत में एडीजी पीएसी केएस प्रताप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पीएसी/सशस्त्र पुलिस तथा नागरिक पुलिस में पदोन्नति को लेकर तमाम विसंगतियां हैं। बता दें कि पीएसी और नागरिक पुलिस में आरक्षियों की सीधी भर्ती साथ में होती है, लेकिन उनकी पदोन्नति में खासा अंतर है। पीएसी के वर्ष 2004 बैच के आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत किया जा सका है, जबकि नागरिक पुलिस में वर्ष 2011 बैच के आरक्षी वर्तमान में मुख्य आरक्षी हैं। इसी तरह पीएसी में वर्ष 2008 बैच के मुख्य आरक्षी उपनिरीक्षक बनाए जा सके हैं, जबकि नागरिक पुलिस के 2018 बैच के मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया जा चुका है।