न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण पर कार्यवाही करते हुये इटावा पुलिस द्वारा शातिर लुटेरे/चोर को किया गिरफ्तार
कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल चोरी की, 10,540/-रुपये, दो जोड़ी बिछुआ चांदी की , एक जोड़ी पायल चांदी की की गयी बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 17/18.12.2023 की रात्रि को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रूद्रपुर चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति चोरी का सामान व असलहा लेकर ऊसराहार की ओर से आ रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना ऊसराहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त पारस यादव को रूद्रपुर चौराहा के पास से मोटरसाइकिल सहित समय 07.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 10,540/-रुपये, 02 जोड़ी बिछुआ ( चांदी की) एवं 01 जोड़ी पायल ( चांदी की) बरामद की गयी । बरामद मोटरसाइकिल, आभूषण एवं रुपयों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गयी कि यह मोटरसाइकिल उसने राजगढ मध्यप्रदेश से चोरी की है तथा आभूषण थाना जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम अड्डा मोतीलाल से दिनांक 08.09.2023 को तथा ग्राम पडरपुरा से दिनांक 02.10.2023 को चोरी किये थे जिनमें से कुछ आभूषण बेचने पर उक्त रुपये मिले थे ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. पारस यादव पुत्र राजीव यादव निवासी ग्राम बिजनौरा थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र 25 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 220/23 धारा 411/413/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
पुलिस टीम मैं उ0नि0 हेमन्त कुमार सोलंकी थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 अजय कुमार, उ0नि0 मंगल सिंह, का0 अजीत, का0 सचिन कुमार, चालक का0 संजय सिंह ।