न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी बसरेहर / इटावा अपराध नियंत्रण पर कार्यवाही करते हुये इटावा पुलिस द्वारा दो अन्तर्राज्यीय मोटर वाहन चोर/ जेब कतरों को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से दो मोटर साइकिल, फर्जी नम्बर प्लेट , एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, 15 एटीएम कार्ड भिन्न –भिन्न बैंको के किये गये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
जनपद इटावा मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 17/18.12.2023 की रात्रि को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कल्ला बाग तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान कस्बा बसरेहर की ओर से 02 मोटरसाइकिलों पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो पीछे मुडकर भागने लगे, जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये कल्ला बाग तिराहे के पास से मोटरसाइकिलों सहित समय 02.00 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर, दो अवैध जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अवैध चाकू, 15 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंको के बरामद किये गये । बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल CT 100 कुछ दिन पहले जनपद फिरोजाबाद से चोरी की थी तथा मोटरसाइकिल स्पलेण्डर पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर विभिन्न जनपदों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोगों की जेब से पर्स आदि चोरी करते हैं, उक्त एटीएम कार्ड भी हम लोंगो द्वारा जेब काटकर प्राप्त किये हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम 1. पुनीत पुत्र शिवदत्त निवासी बूढाबाबा बस्ती थाना सिटी जनपद जिंद हरियाणा उम्र 33 वर्ष । 2. दासकर्ख पुत्र दीपचन्द्र निवासी बूढाबाबा बस्ती थाना सिटी जनपद जिंद हरियाणा उम्र 34 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में
1. मु0अ0सं0 134/23 धारा 411/420/465 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 135/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा बनाम पुनीत
3. मु0अ0सं0 136/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा बनाम दास कर्ख
पुलिस टीम में उ0नि0 सनत कुमार थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 विपिन कुमार पाल, उ0नि0 अनीस अहमद, उ0नि0 अरूण तिवारी, का0 विनोद कुमार, का0 चालक सन्तोष कुमार, का0 अरविन्द चौधरी ।