न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने भेजा ज्ञापन। सरकार के आदेशों और निर्देशों का अधिकारी कर रहे हैं खुलेआम उल्लंघन। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष ने बताया गोवंशों की नहीं हो रही है उचित देखभाल। 30 से बढ़ाकर ₹50 प्रत्येक गोवंश पर खर्च करती है सरकार। अस्थाई और स्थाई गौशालाओं में सिर्फ गवंशों को दिया जाता है पुआल। सरकारी धन का बंदर बांट करते हैं जिम्मेदार लोग। 33 नंबर राजकीय नलकूप दो माह से पडा है खराब, सिंचाई के लिए किसान है परेशान। किसानों की विभिन्न समस्याओं पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने आक्रोश जताया है।