जंगली क्षेत्र में बिना बिजली के अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। जिले के जंगली क्षेत्र में बिना बिजली आपूर्ति के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीण ।
वैसे तो हर सरकारों के बड़े बड़े नेता बड़े बड़े दावे करते हैं कि जनता को सारी व्यवस्थाएं दी जायेंगी और ढेर सारी योजनाएं भी चलाई जाती हैं लेकिन इन सबका क्या फायदा जब जनता के हाथ कुछ भी नही लगता।

बता दे कि एक अजीबो गरीब मामला बांदा जिले के अतर्रा ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर सामने आया है जहां के रामदास के पुरवा में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जब से बिजली विभाग की शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक हमारे पुरवा में बिजली नही आई।

वहीं जब और जानकारी की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि हमने अपने क्षेत्र की विधायक जी के पास भी अपनी समस्या लेकर गए तथा प्रधान जी से भी कहा लेकिन कोई भी आज तक हमारे पुरवा में बिजली की आपूर्ति नहीं करा पाए।

उन्होंने कहा कि यह जंगली क्षेत्र है अब तो मिट्टी का तेल भी सरकार ने देना बंद कर दिया है रात में जंगली जीवों का डर रहता है और हमारी अधिकारियों से एक ही गुजारिश है कि हमें भी बिजली की आपूर्ति कराई जाए। अब देखना यह है कि लाचार ग्रामीणों की आवाज जिला प्रशासन तक कब तक पड़ती है और क्या आवाज सुनने के बाद भी जिला प्रशासन अपने ग्रामीण जनों को बिजली की आपूर्ति करा पाएगा या नहीं?

Leave A Reply

Your email address will not be published.