इंदौर में एक कार मंगलवार सुबह 6 बजे ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। ट्रैक क्रॉस करने के दौरान कार फंस गई थी। तभी ट्रेन आ गई। समय रहते ड्राइवर वहां से दूर भाग गया। ट्रेन कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई।
बाणगंगा पुलिस ने बताया, कार दिल्ली से इंदौर आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग के दौरान मिट्टी और पत्थर होने से फंस गई। कुछ देर बाद ट्रैक से जयपुर-दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन निकली, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कोई जनहानि नहीं हुई है। कार दवा बाजार के राजेश गुरबानी की बताई जा रही है। मौके पर FRV (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) और रेलवे की टीम भी पहुंची है।
रेलवे के अफसरों ने मौका मुआयना किया। टक्कर के बाद कार के पुर्जे ट्रेन के इंजन में फंसे रहे। इस दौरान ट्रेन को भी रोकना पड़ा। बाद में इंजन और पटरी को चेक कर ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया।