मुख्य अतिथि एसएसपी पत्नी नीलम राय वर्मा ने कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंच कर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित किया
न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाण इटावा बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा में विगत दिनों से नारी सशक्तिकरण यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट लिमिटेड लखनऊ के द्वारा प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस पर मुख्य अतिथि एवं प्रमुख अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को ड्रेस वितरण एवं सेफ्टी किट वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि नीलम राय वर्मा, प्रमुख समाजसेवी, पत्नी संजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी सम्मान के बिना किसी का कल्याण सम्भव नहीं है। सरकार द्वारा मिशन शक्ति 2.0 का प्रशिक्षण यूपिकान, लखनऊ द्वारा दिलाया गया। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। महिलाओं को पुरूष के साथ मिलकर कन्धे से कन्धे मिलाकर कार्य करना चाहिए। जिस उद्देश्य को लेकर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है उसकी जानकारी अपने गाॅव व आस-पास के महिलाओं को जानकारी देकर जागरूक करें। सभी महिलाएं अपने और कर्तव्यों को समझें। जिन छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया वे भी जन-जन तक कार्यक्रम पहुंचाएं तथा सरकार की उपेक्षाओं पर खरा उतरें। इंस्टागा्रम और फेसबुक पर अनजान व्यक्तियों से बचें। झूठी शिकायतें न करें तथा उंन्हे सफलता के सूत्रों के बारे में बताया। नारी स्वावलम्बन के प्रशिक्षण पर महिलाएं प्रशिक्षण लें और आसपास के समाज को भी जागरूक करें। महिलाआंे की सहभागिता सभी क्षेत्रांे में है जैसे- स्वास्थ्य, सेना, राजनीति, फिल्म इण्डस्ट्री, पत्रकारिता आदि में सब बड़े पद पर कार्यरत है। महिलाएं विकास, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य आदि पर विशेष ध्यान दें। आगे उन्होने कहा कि जब तक महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी तब तक महिलाएं सशक्त नहीं होगी।
प्रोफेसर डाॅ. एन. के. शर्मा, डीन, बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा ने कहा कि मातृशक्ति का भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च महत्व है। जीवन का प्रवाह, हमारी प्राणशक्ति का श्रोत मातृशक्ति ही है। मिशन शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम जो आयोजित किया जा रहा है उसमें महिलाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए तभी वह विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगी।
राम नरेश शर्मा, जिला संघ प्रचारक, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, इटावा ने अपने सम्बोंधन में कहा कि महिलाओं के विकास के बिना राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने हमारे यहां महिला सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलम्बन एवं महिलाओं के राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
डाॅ. श्रेता तिवारी, डायरेक्टर, नारायन कालेज आॅफ साइंस एण्ड आर्ट्स, इटावा ने उद्यमिता प्रशिक्षण के उद्देश्य, गतिविधियां, उद्यमिता के मनोवैज्ञानिक पहलू, उद्यमियों के गुण व चुनौतियां तथा व्यवसाय का चयन, उद्यमों के वित्तीयन व स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति प्रशिक्षण के बाद महिलाएं व्यावसायिक रूप से जूट के उद्योग के लिए भी तैयार रहें और उसका डिजिटल मार्केट से अपनी स्थायी आजीविका सुनिश्चित करें।
राजप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक, सिविल लाइन, इटावा ने कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति यदि आपको झूठी खबर मोबाइल पर देता है तो उसकी बातों पर विश्वास न करें। उसकी सूचना थाने में तत्काल दें। सरकार द्वारा दिए जा रहे हेल्पलाइन नं. 112, 1098, 181, 1076 एवं साइबर क्राइम नं0 1930 पर जानकारी दें। उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं महिला साइबर सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण का कुशल संचालन इं0 हरिकिशोर तिवारी एवं श्रीकृष्ण अवस्थी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर उपस्थित संध्या सक्सेना, रूबी यादव, नीलम पाल, काजल, संदीप दुबे, सौमित्र मिश्रा, सुरेश नामदेव, सत्यनारायन राजपूत, दीपक , सौरभ राजपूत, पिंकेश उपस्थित रहे। श्रीकृष्ण अवस्थी, मीडिया प्रभारी, उ0प्र0