आईटीसी को पूर्ण मान्यता प्रदान करने की उठाई मांग

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कई बिंदुओं को प्रमुखता से रखा और उनके निराकरण के लिए मांग किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि जीएसटी आर टू ए और 3बी जीएसटीआर 3बी वार्षिक रिटर्न जीएसटीआर 9 एवं 9सी आदि में यदि भूल वस कोई कर देयता निकल रही है तो उस पर मात्र कर को जमा कराया जाए ब्याज और अर्थदंड की कार्यवाही ना की जाए 2017 से अभी तक एक लंबा अंतराल बीत जाने के कारण एवं गलतियों की जानकारी न होने के कारण जो भूल हुई है 5 वर्ष बाद नोटिस देकर उस पर ब्याज व अर्थदंड वसूलना न्यायोचित नहीं है। व्यापारी द्वारा खरीद पर चुकाए गए कर (आईटीसी) को पूर्ण मान्यता प्रदान की जाए और जीएसटी आर 2 ए में प्रदर्शित खरीद की आईटीसी व्यापारी को प्रदान की जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल वर्मा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष हंसराज सोनी, संरक्षक मो अंजुम अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक विनोद कुमार साहू, रिंकू यादव, मुनीर हसन, जयप्रकाश, भोजनवाल शिवम गुप्ता, विश्वासराज, रमेश सोनी, शिवराज सिंह, अरविंद कुमार, अनिल कुमार, रामजीत, लवकुश गुप्ता, प्रेम सिंह पटेल, अनिल सोनी, सुरेश सोनी, सन्दीप श्रीवास्तव, जयप्रकाश, बब्लू गुप्ता, मो, कासिम, विक्रम सिंह सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.