फतेहपुर। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को एआरटीओ लक्ष्मी कान्त ने 35 वाहनो के खिलाफ कार्रवाई की हैं। एआरटीओ ने बताया कि अभियान के तहत ओवर लोड वाहनो के अलावा शराब पी कर गाडी चलाने वाले, बिना कागज़ के 35 वाहनो के चालान काटे गए हैं। कई वाहनो को सीज किया गया हैं। वहीं सड़क सुरक्षा पखवाडा के पांचवे दिन शहर के लखनऊ बाईपास चैराहे पर बस/ट्रक/ऑटो/ ई-रिक्शा तथा टैम्पों टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं चालकों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा विषय के बारे में विस्तार से बताया गया। सड़क दुर्घटना के कारण एवं उनके निवारण के उपाय के संबंध में चर्चा की गयी। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में प्रचार-प्रसार कर पम्पलेट वितरण किया गया। एआरटीओ लक्ष्मीकांत ने बताया कि लगातार अभियान चला कर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।